Linkedin क्या है Account कैसे बनाएं सबसे आसान तरीका
सोशल मीडिया का पावर को हम सभी अच्छी तरह जानते है। बरी बरी कंपनी प्रमोशन के लियो सोशल मीडिया का उपयोग करती है। सोशल मीडिया इंटरनेट पर बहुत है, उन्ही में से लिंक्डइन भी बहत लोकप्रिय है। लिंक्डइन अकाउंट खोलना बहत आसान है। लिंक्डइन पर अकाउंट फ्री बना सख्ते है। फेसबुक, ट्विटर का उपयोग तोह आप ब्लॉग प्रचार के लिए करते होंगे। लिंक्डइन पर ब्लॉग को प्रमोट करके
What Is Linkedin ?
- दोस्तों में आपको बता दू की LinkedIn Popular Social Sites में से एक है LinkedIn को 14 दिसम्बर 2002 में बनाया गया था और इसे 5 मई 2003 में Launch किया गया था इस सोशल Networking Site का Use प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है|
- LinkedIn, Facebook की तरह एक Social Media Network है.
- LinkedIn पर सबसे ज्यादा Professionals हैं.
- LinkedIn का use Employ या Employer को ढूढने में कर सकते हैं.
- LinkedIn पर Blog / Website को Promote कर Traffic बढ़ा सकते हैं.
- यदि आपका कोई Business है, तो आप यहाँ Industry Expert के साथ-साथ Business Partner भी ढूंढ सकते हैं.
- LinkedIn पर दो तरह का Account बनता है, Free and Paid.
- LinkedIn Profile आप Resume की तरह Use कर सकते हैं.
- October 2018 के Report के अनुसार Total 562 million Active Users इस Social Network पर हैं.
- LinkedIn Founders : Reid Hoffman, Konstantin Guericke, Jean-Luc Vaillant, Allen Blue, Eric Ly
- LinkedIn Headquarters: Mountain View, California, United States
- LinkedIn Parent organization: Microsoft Corporation
LinkedIn पर Account बनाने के लिए सबसे पहले Linkedin की Website पर जाए। आप यहाँ पर Click https://www.linkedin.com/ करके LinkedIn की Site पर Visit कर सकते है।
- अब आपके सामने LinkedIn का Signup Open है. इसमें First Name, Last Name, Email or Phone Number and Password de कर Join Now पर Click करें.
- Box Number 1 में Select करें आप कौन सा country से है.
- Box 2 में Select करें आप कौन सा state से है.
- Box 3 में Select करें आप कौन सा district से है.
- अब Enter Code वाले Box में Code Enter करें जो आपको sms या Call से Receive हुआ है.
- हम तोह ईमेल से बनाये थे अगर आप भी ईमेल से बनाये है तोह आप अपने ईमेल में कोड आया होगा.
- अब आपका LinkedIn Account Almost Ready हो चूका है.
- अब आप अपना Account अपने According Edit कर लें
- यदि आप Student हैं तो Student Option Select करें, यदि Professional हैं तो अपाना Employee Details Fill करें.
- अब आपके सामने एक screen आएगा Whats the main thing you want to do with LinkedIn ? We’ll use this info to personalize your experience. ( Don’t Worry We’ll keep it Private ) इसके नीचे कुछ Options होंगे.
- आप LinkedIn Profile को Resume की तरह Use कर सकते हैं. इसके लिए Finding Job पर Click कर Email को LinkedIn Account से Connect कर लें.
- यदि आप अपने Industry से Related Update पाना चाहते हैं, तो Staying up-to-date with my Industry, Option Select करें.
- यदि आप एक Blogger हैं तो Build My Professional Network Select करे.
- यदि आपको कुछ पता नहीं है, तो Not Sure yet. I’m open! Select कर लें.
I'm not sure why but this weblog is loading
ReplyDeletevery slow for me. Is anyone else having this problem or is it a issue on my end?
I'll check back later and see if the problem still exists.