अपने लैपटॉप अच्छे से कैसे रखे, जानें कुछ टिप्स
laptop को अच्छे से रखना बहुत जरुरी है। वरना उसकी performance कम होने के साथ कई दूसरी दिक्कते आनी शुरु हो जाती हैं। अगर
समय समय पर Laptop की Servicing करते रहें तो उसकी उम्र और बढ़ जाती है।
- अगर आप कोई भी लैपटॉप यूज़ कर रहे हों उसमें Antivirus install करना न भूलें ये आपके लैपटॉप में Save Data को सुरक्षित रखता है।
- अगर आप कोई भी चीज़ खा रहे हो उसे लैपटॉप से दूर हटकर खाएं, अगर मिस्टेक से खाने वाला पदार्थ लैपटॉप के ऊपर गिर गया तो उसे खराब कर सकता है।
लैपटॉप के प्लग को जबरजस्ती Socket में न
लगाएं इससे उसका Plug खराब हो सकता है साथ ही शॉट सर्किंग भी हो सकता है।
और लैपटॉप खराब भी हो सकता है।
लैपटॉप की Drive में सीडी या फिर DVD ठीक तरीके
से लगाएं, जल्दबाजी में सीडी लगाने की वजह से सीडी
ड्राइव खराब हो सकती है।
साल में एक बार लैपटॉप को किसी तकनीकी जानकार
द्वारा साफ कराएं क्योंकि लैपटॉप के अंदर धीरे-धीरे धूल जम जाती है जो उसे हीट
करती है साथ ही मदरबोर्ड को भी खराब
कर सकती है।
अपने लैपटॉप को Car में कभी भी न छोड़े, क्योंकि कार के अंदर का तापमान बाहर के
तापमान से काफी अधिक होता है जो आपके लैपटॉप को खराब कर सकता है।
Nce article bro.
ReplyDeleteOkk
ReplyDelete