Whatsapp पर खुद के क्रिसमस स्टिकर्स फोटो कैसे बनाये
Christmas Festive में आप भी अपने करीबियों को Messages और अन्य Gifts भेजने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे।, लेकिन अब WhatsApp का ज़माना है। यह App भी अब मेसेज भेजने और अपने करीबियों को विश करने के लिए हमेशा कुछ नया लेकर आता ही रहता है।
कुछ दिन पहले ही WhatsApp Stickers Feature लेकर आया था, जिसके ज़रिए लोग किसी भी Festivle या मौके पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को Stickers के ज़रिए विश कर सकते हैं। फिर क्यों न ऐसा ही इस बार क्रिसमस पर भी किया जाए?
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे 'Custom Christmas Stickes' को बना कर उससे भेज भी सकते है।
1- क्रिसमस स्टिकर्स बनाने के लिए सबसे पहले 'Background Eraser' और एक फोटो की ज़रूरत होगी जिसे आप 'Sticker' में बदल पाएं।
2- अब किसी भी ऐसी फोटो डाउनलोड करें जिसका इस्तेमाल मुफ्त हो और जिसे आप स्टिकर में बदलना चाहते हैं।
3- 'Background Eraser App' को ओपन करें और इसके बाद downloaded image ओपन करें।
4- अब फोटो का बैकग्राउंड erase करें और उसे save कर लें।
5- ऐसे ही कम से कम तीन फोटो सेव कर लें क्योंकि वॉट्सऐप के स्टिकर्स पैक के लिए कम से कम 3 फोटो होना ज़रूरी है।
WhatsApp पर स्टिकर पैक कैसे Add करें:
1- 'Google PlayStore' से 'Personal Stickers for WhatsApp' डाउनलोड करें।
2- यह ऐप खुद उन स्टिकर्स को डिटेक्ट कर लेगा जो बनाए गए हैं। अब Add बटन पर क्लिक करें।
3- अब WhatsApp पर जाएं और एक नई 'Chat Window' ओपन करें।
4- इसके बाद Smiley आइकन पर क्लिक करें और 'Sticker' आइकन सिलेक्ट करें। अब आप जो स्टिकर भेजना चाहते हैं उसे चुनें और send कर दे.
No comments: