मेमोरी कार्ड ख़राब होने पर 1 मिनट में ऐसे करे ठीक - SKB Tutorials

मेमोरी कार्ड ख़राब होने पर 1 मिनट में ऐसे करे ठीक



मेमोरी कार्ड ख़राब होने पर 1 मिनट में ऐसे करे ठीक

मेमोरी कार्ड सॉलि़ड स्टेट फ्लैश मेमोरी (SSD) को जोर कर रखने वाली एक electronic device है जिस का यूज मोबाइल फोन डिजिटल कैमरा म्यूजिक प्लेयर वीडियो गेम जैसे कई सारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में यूज्ड किया जाता है इस मेमोरी कार्ड में हम अपना प्रोग्राम दोबारा लिक भी सकते हैं और फिर से उसे चेंज भी कर सकते और इसी तरह से मेमोरी कार्ड एक जैसे नहीं होते है यह कई प्रकार की होती है. अगर कभी आपका मेमोरी कार्ड खराब हो जाएगा तब आप क्या करोगे? अगर आप नहीं जानते हो तो हम आपको बताते हैं कि आप अपना खराब मेमोरी कार्ड कैसे ठीक कर सकते हैं। इससे पहले यह जान लेते हैं कि मेमोरी कार्ड खराब होने का सही कारण क्या है.

मेमोरी कार्ड के प्रकार Types of Memory Card.
मेमोरी कार्ड तीन प्रकार के होते हैं.-
SD, SDHC और SDXC

मेमोरी कार्ड खराब कैसे होता है.


ज्यादातर मेमोरी कार्ड खराब होने की वजह वायरस की होती है या इसके अलावा मेमोरी कार्ड में डाटा का अधिक भर जाना उसमें स्पेस ना बचना किसी वायरस वाले डिवाइस से मेमोरी कार्ड को कनेक्ट करना इसके अलावा मेमोरी कार्ड टूटने गिरने या दबने की वजह से भी खराब होते है कभी कभी मेमोरी कार्ड के खराब होने की वजह उसकी पिने में कारबन लग जाना भी हो सकता है अब कभी हमारे sd कार्ड में प्रॉब्लम आ जाए तो उसे ठीक करने के लिए हमे क्या करना पड़ेगा आज हम आपको इस आर्टिकल में मेमोरी कार्ड की प्रॉब्लम को ठीक करने के बारे में बताएँगे-

मेमोरी कार्ड ठीक कैसे करे.
  • सबसे पहले आपको खराब मेमोरी कार्ड को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट कर ले। इसके लिए आप कार्ड रीडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद Ctrl+R प्रेस करें। अब एक नई विंडो ओपन होगी उसमें CMD लिखकर एंटर करें। अब यहां आपको अपने मेमोरी कार्ड का नाम एंटर करना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपके मेमोरी कार्ड का नाम L है तो L टाइप कर एंटर करें। इसके बाद फॉर्मेट L टाइप कर एंटर करें।
  • अब आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। इसमें आपक सेलेक्ट करना है हां के लिए Y और न के लिए N एंटर करें। अगर आप Y पर क्लिक करते हैं तो आपका मेमोरी कार्ड फॉर्मेट होना शुरू हो जाएगा।
Agar aap ka koi bhi sabaal ya koi bhi dout hai to Comment jarur kare. hame ye jarur bataye ki aapko ye jaankari kaise lagi.

No comments:

Powered by Blogger.