ट्विटर ने 33 करोड़ यूजर को पासवर्ड बदलने को क्यों कहा क्या, है वजह - SKB Tutorials

ट्विटर ने 33 करोड़ यूजर को पासवर्ड बदलने को क्यों कहा क्या, है वजह



ट्विटर ने 33 करोड़ यूजर को पासवर्ड बदलने को क्यों कहा क्या, है वजह
अब आपके ट्विटर पासवर्ड को बदलने का समय है, क्योंकि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने एक बग मिलने के बाद अपने 33.6 करोड़ यूजर्स को ऐसा करने को कहा है. ये बग अपने इंटरनल सिस्टम में लोगों के पासवर्ड को स्टोर कर लेता है.
ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हाल ही उसने एक बग की पहचान की है, जो इंटरनेट लॉग में छिपे पासवर्ड को स्टोर कर लेता है. ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पराग अग्रवाल ने इसके लिए ट्विटर की तरफ से माफी मांगते हुए कहा, 'हमने बग को ठीक कर दिया है और हमारी जांच से पता चलता है कि किसी के द्वारा उल्लंघन या दुरुपयोग का कोई संकेत नहीं मिला है.'
उन्होंने कहा, 'सावधानी बरतते हुए हम आपसे यह गुजारिश करते हैं कि आप उन सभी जगह पर अपना पासवर्ड बदल दें, जहां आपने ट्विटर के पासवर्ड का इस्तेमाल किया है.'
ट्विटर अपने पासवर्ड को एक प्रक्रिया द्वारा छिपा देता है और असली पासवर्ड की जगह उसे कोडवर्ड में स्टोर करता है. लेकिन इस बग से ट्विटर के इंटरनल लॉग में रखे हुए इन पासवर्ड की पहचान उजागर हो गई है. 

1 comment:

Powered by Blogger.